प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति को दिया नहर में धक्का, मौत

Together with the lover, the wife pushed the husband into the canal, dea
Spread the love

बीकानेर। महाजन थाना क्षेत्र में पिछले दिनों नहर में मिले युवक के शव के मामले में एक नया मोड़ आया है। इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ की है। जिसके तहत् एक कहानी सामने आई है। जिसमें पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को नहर में डुबोकर मार दिया। महाजन पुलिस थानाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि महाजन पुलिस थाना क्षेत्र में रावतसर के मंसूरी निवासी अमीर खां का शव नहर में मिला था। दो दिन की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाल पुलिस ने इस मामले में जांच-पड़ताल को आगे बढ़ाया। उधर परिजनों की आशंका के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने उस ऐंगल से मामले की छानबीन की। पुलिस ने इस मामले में समीर उर्फ बिल्ला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामला पूरी तरह से साफ हो गया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी समीर उर्फ बिल्ला उसकी पत्नी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था तथा दोनों शादी करना चाहते थे। किंतु उनकी शादी में रोड़ा था वह अमीर खां था। इसी दौरान मृतक की पत्नी सुल्ताना महाजन आई हुई थी। जहां प्रेमी के साथ मिलकर अमीर खां को ठिकाने लगाने की साजिश रची तथा उसको महाजन बुलाया। दोनों ने मिलकर अमीर खां को नहर में गिरा दिया। जिससे डूबने से अमीर खां की मौत हो गई। आरोपी समीर उर्फ बिल्ला को पुलिस 5 मार्च को ही गिरफ्तार कर चुकी है। अब आरोपी महिला सुल्ताना को गिरफ्तार कर उसको न्यायालय में पेश किया गया। जहां उसको न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.