






बीकानेर। लॉकडाउन के दौरान पिछले लम्बे समय से बंद पड़े निजी बसों के कारोबार को लेकर आज बीकानेर बस ऑपरेटर एसोसिएशन की ओर से पंचशर्ती सर्किल स्थित कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एसोसिएशन अध्यक्ष समुन्दर सिंह राठौड़ ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से राज्य सरकार निजी बसों को शुरू करने को लेकर झांसा दे रही है। इसको लेकर पूर्व में राज्य सरकार के मंत्रियों से वार्ता में बताया कि अब कुछ ही दिनों निजी बसों को शुरू किया जावेगा। इसके बाजवूद बसे चालू करवाने की बात को टालमटोल किया जा रहा है। बैठक के दौरान सभी निजी बस ऑपरेटरों ने राज्य सरकार की ऐसे रवैये भत्र्सना की है। राठौड़ ने बताया कि ऑल राजस्थान बस ऑपरेटर एसोसिएशन के राज्यव्यापी आह्वान पर कल बीकानेर जिले के सभी बस ऑपरेटर आरटीओ व डीटीओं को बसों की चाबियां सौंपकर विरोध जताएंगे।