मारपीट कर महिला के कपड़े फाड़ दिए… पढ़े पूरी खबर

Impaired atmosphere after molesting woman
Spread the love

नोखा। नोखा के पांचू थाना क्षेत्र में घुसकर में मारपीट व स्त्रीधन छीनने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुदसू निवासी राजाराम पुत्र मलूराम बिश्नोई ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि बुधवार को रात 10 बजे मुन्नीराम, मनीषा, भगवानाराम, शारदा घर में आये और मारपीट करने लगे। इस दौरान उन्होंने मेरे व परिवार के साथ लाठियों व बर्छियों से हमला किया। वहीं मेरी पत्नी के फाड़ दिये और सोने की रखड़ी भी छीनकर ले गये। वहीं परस्पर मामले दर्ज कराते हुए मनीराम पुत्र भंवरलाल ने आरोप लगाया है कि राजाराम, ओमप्रकाश, राकेश, रामरतन, रामेश्वरी, शारदा मेरे घर आये और मारपीट करते हुए सोने की चैन व सोने की ठूसी छीनकर ले गये। इस पर पुलिस ने परस्पर दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply