


बीकानेर। कोराोनाकाल में अलग-अलग स्थानों पर फंसे लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे प्रशासन भी अब एक्टिव मोड़ पर आ चुका है। इसको लेकर भारतीय रेलवे की ओर से चलाई जा रही 30 ट्रेनों में जाने के लिए टि कट बुकिंग आज शाम 4 बजे से शुरू हो जाएगी। रेलवे की ओर से जारी निर्देशानुसार टिकट बुकिंग केवल ऑन लाइन होगा। किसी भी स्टेशन पर टिकट बुकिंग काउंटर कार्यालय नहीं खोले जाएंगे। इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने के लिए कोाई भी व्यक्ति भुगतान कर टिकट बुकिंग करवा सकता है। इसके लिए राज्य सरकार की अनुमति की जरूरत नहीं है। टिकट बुकिंग केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑन लाइन करवाई जा सकेगी।
आज टिकट बुकिंग, कल करेंगे सफर
12 मई यानी मंगलवार को को नई दिल्ली से 15 गंतव्यों के लिए ट्रेन रवाना होगी। इन ट्रेनों की वापसी भी इन्हीं 15 स्टेशनों से होगी। 15 ट्रेनें जाएंगी और इतनी ही ट्रेनें वापस आएंगी , इस प्रकार कुल 30 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसके बाद भारतीय रेलवे नए मार्गों पर और भी अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाएगी, जिनकी कुल संख्या कोविड-19 केयर सेंटर के लिए 20,000 कोचों को आरक्षित रखने और फंसे हुए प्रवासियों हेतु ‘श्रमिक स्पेशल’ के रूप में प्रतिदिन 300 ट्रेनों तक का परिचालन सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में कोचों को आरक्षित रखने के बाद उपलब्ध कोचों पर निर्भर करेगी। अर्थात रेलवे प्रतिदिन 300 श्रमिक एक्सप्रेस चलाने के लिए आरक्षित किए गए कोच का इस्तेमाल आम लोगों के लिए श्ुरू की जा रही स्पेशल ट्रेनों में नहीं करेगा। इन ट्रेनों में आरक्षण के लिए बुकिंग सोमवार,11 मई को शाम 4 बजे से शुरू होगी और केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। रेलवे स्टेशनों पर स्थित टिकट बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे और बुकिंग काउंटर पर कोई भी टिकट (प्लेटफॉर्म टिकट सहित) जारी नहीं किया जाएगा। केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशनों में प्रवेश करने की अनुमति होगी।