






जनता रसोई देगी 2500 भोजन के पैकेट
बीकानेर। राजस्थान से अन्य राज्यों को जाने वाले श्रमिकों एवं प्रवासियों को रेलगाड़ियों में भेजना जारी है। अबतक आधा दर्जन ट्रेनें रवाना की जा चुकी है। इसी क्रम में बुधवार, 27 मई को बिहार के मधुबनी (madhubani-train) के लिए लालगढ़ रेलवे स्टेशन से ट्रेन रवाना होगी। जिला प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारियां कर ली है। जनता रसोइ की ओर से इस ट्रेन में जाने वाले सभी यात्रियों को भोजन के पैकेट प्रदान किए जाएंगे। 24 कोच की इस ट्रेन (madhubani-train)में लगभग डेढ़ हजार लोग यात्रा करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 4871 बीकानेर-मधुबनी श्रमिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन लालगढ़ रेलवे स्टेशन से शाम 17.00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन रात 22.15 बजे रेवाड़ी, 23.40 बजे पुरानी दिल्ली, 28 मई तड़के 3.40 बजे बरेली, सुबह 10.55 बजे गोरखपुर, दोपहर 15.20 बजे समसी और शाम 17.00 बजे मधुबनी पहुंचेगी। इस ट्रेन में सवार हुए सभी यात्री सीधे मधुबनी में ही उतरेंगे। हालांकि रेवाड़ी, पुरानी दिल्ली, बरेली, गोरखपुर और समसी में क्रू बदलने, पानी भरने और सफाई के लिए ट्रेन रोकी जाएगी लेकिन कोई भी यात्री नहीं उतर सकेगा। रतनगढ़, लोहारू, सीतापुर और पूर्णिया में बिना रुके ट्रेन थ्रो जाएगी। 24 घंटों में 1565 किलोमीटर की यात्रा करने के बाद 28 मई की शाम 18 बजे यह ट्रेन मधुबनी (madhubani-train)से वापसी के लिए रवाना हो जाएगी और 29 मई की शाम 18 बजे बीकानेर पहुंचेगी।