मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित

Panchayati Raj Election: Results so far
Spread the love

बीकानेर। पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव के तहत जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव-2020 के लिए नियुक्त मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण मंगलवार को रविन्द्र रंगमंच में आयोजित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 की गाइडलाइन्स का पालना की जाए तथा निर्भीक होकर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष होकर चुनाव करवाएं। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए एच गौरी और प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी पंकज शर्मा भी उपस्थित थे। मास्टर ट्रेनर डॉ विपिन सैनी, राधाकिशन सोनी, भंवर लाल, प्रह्लाद दान आदि ने उपस्थित मतदान अधिकारियों को ईवीएम परिचालन व निर्वाचन प्रक्रिया सहित सभी बिंदुओं पर गहन प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण के दौरान लगातार सेवाएं देने के लिए सीएमएचओ द्वारा नियुक्त डॉ दीपिका शर्मा, एएनएम सावित्री गोदारा एवं वीरेंद्र कुमार कच्छावा का प्रशिक्षण टीम एवं उपस्थित पीठासीन अधिकारी द्वारा अभिनंदन किया गया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply