


बीकानेर। नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने कहा कि गर्मी की भयावहता को देखते हुए जो पेड़-पौधे लगे हुए हैं उनकी देखभाल की आवश्यकता है। तेज गर्मी से पेड़ों के जलने की आशंका रहती है, इसलिए उनकी देखभाल के लिए जाली, ईंटों का सर्किल आदि बना कर बचाव किया जा सकता है। इससे टिड्डियों से भी बचाव होने की पूरी संभावना रहती है। पूर्व चैयरमेन रांका ने अपने कार्यालय के समीप आधा दर्जन के करीब पेड़ों के सर्किल बना कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए अपील की है कि मौसम को देखते हुए हमें पेड़ों को लगाने तथा लगाए हुए पेड़ों की देखभाल करनी चाहिए।