


बीकानेर। जिले के लूनकरणसर थाना क्षेत्र में गुरूवार देर रात मोखमपुरा के पास ट्रक व ट्रेलर जबरदस्त भिड़न्त हुई जिससे दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लूनकरणसर थाना क्षेत्र में देर रात्रि मोखमपुरा के पास कांडला से पंजाब जा रहे ट्रक की सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़न्त होने से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान भिड़न्त इतनी तेज थी कि मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को महाजन हॉस्पिटल में रखवाया।