


बीकानेर। कोविड-19 के कहर के चलते शहर में फिर बढ़ाए गए कफ्र्यू क्षेत्र के दायरे में आने वाले सभी धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं का प्रतिबंध रहेगा। संक्रमण से बचाव को देखते हुए किसी भी व्यक्ति को मंदिरों, मस्जिद व अन्य धार्मिक स्थल पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं धार्मिक स्थलों की सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने, पूजा-पाठ व अन्य रखरखाव को देखते हुए अधिकतम दो व्यक्तियों को ही अनुमति दी जाएगी। जिन्हें भी निर्धारित समय के लिए प्रवेश दिया जाएगा।