


बीकानेर। जिले के लूनकरणसर थाना क्षेत्र में बीती देर रात दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक जने की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लूनकरणसर व दुलमेरा के बीच बीती रात दो ट्रक अनियंत्रित होकर आमने-सामने टकरा गए। जिससे उसमें सवार पूरा फारूसर पीएस पूगल निवासी 18 वर्षीय संतुराम पुत्र ओमप्रकाश की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।