


बीकानेर। शमसान घाट में कई वर्षों से दिवंगत असहाय लोगो की आस्तियों को हरिद्वार की गंगा नदी में विसर्जन के लिए मंगलवार को हैल्पिंग हैंड्स गु्रप व राणीसर कल्याण भूमि संस्था के सदस्य रवाना हुआ। यह दल आज हरिद्वार में गंगा जी में पूरे विधि-विधान से सभी आस्तियों का विसर्जन करेंगे। ये सदस्य नियमित रूप से मुक्तिधाम में श्रम दान करते हैं। दल में जितेन्द्र सिंह पडि़हार, राजेन्द्र सिंह हाडा, मान सिंह इन्दा, रंजीत सिंह खींची, भवानी सिंह, राजेन्द्र गहलोत, मोहित पडि़हार, अर्जुन सोनी व योगेंद्र सिंह शामिल थे।