


बीकानेर। जहां एक ओर देश टैक्नोलोजी व सोशल मीडिया की ओर अग्रसर हो रहा है वहीं दूसरी ओर साइबर क्राइम भी अपने पैर पसार रहा है। ऐसा ही एक मामला बीछवाल थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुशालसिंह पुत्र हनुमानङ्क्षसह मेड़तियां ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि उसका एक खाता एसबीआई बैंक की करणीनगर शाखा में है। बैंक से इश्यू करवाए गए क्रेडिट कार्ड से पिछले 20 अप्रेल से लगातार पेटीएम नोएडा के नाम से ट्रांजेक्शन हो रहा है जिससे वह अनभिज्ञ है। परिवादी ने बताया कि अब तक उनके खाते से 40 हजार रुपये का ट्रांजेशक्शन हो चुका है। जिसके लिए बैंक शाखा को भी अवगत कराया जा चुका है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।