






जयपुर। प्रदेशभर में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 12 घंटे में प्रदेश में 47 नए मामले सामने आए है। इसमें उदयपुर में सर्वाधिक 32 मामले सामने आए है। इसके अलावा जयपुर में 8, कोटा में 3, अजमेर में 1, चित्तौडग़ढ़ में 1, हनुमानगढ़ में 1 और सीकर में 1 पॉजिटिव केस दर्ज किया गया है। ऐसे में अब प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 4035 पहुंच गया है। वहीं कुल पॉजिटिव में से 2362 मरीज रिकवर हुए है। ऐसे में अब राजस्थान में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 1558 रह गई है। वहीं पिछले 12 घंटे में कोरोना के चलते दो पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो गई है। इसमें बीकानेर और जालोर में एक-एक मरीज की मौत हुई है। ऐसे में अब राजस्थान में मौतों का आंकड़ा 115 पहुंच गया है। इससे पहले सोमवार को 20 जिलों में 174 नए लोग पॉजिटिव मिले। इनमें उदयपुर में 49, जयपुर में 28, जोधपुर में 13, अलवर में 11, अजमेर में 12, कोटा में 9, नागौर में 9, सिरोही में 7, जालौर में 6, पाली और चित्तौडग़ढ़ में 5-5, राजसमंद में 4, बाड़मेर में 3, भरतपुर में 3, जैसलमेर में 2, दौसा, करौली और टोंक में 2-2, चूरू और डूंगरपुर में 1-1 संक्रमित मिला।