पीबीएम में भर्ती रोगियों की जांच का वीडियो वायरल, वार्ड में जांच के लिए पहुंचा निजी लैब बॉय तो हुआ हंगामा, देखे वीडियो

Video of investigation of patients admitted in PBM goes viral, private lab boy reached for investigation in ward, uproar, watch video
Spread the love

बीकानेर। पीबीएम अस्पताल वैसे तो सरकारी है, लेकिन यहां के वार्डों में भर्ती रोगियों की जांच निजी लैब से होती है। सोमवार को ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ तो प्रशासन चौकन्ना हुआ। अब जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है। मजे की बात यह है कि अर्से से यह धंधा चल रहा है लेकिन अस्पताल अधीक्षक को पता नहीं चला। सोमवार को अस्पताल के एफ वार्ड में भर्ती एक रोगी खेतपाल सोनी को कुछ जांचें करवाने के लिए कहा गया। आरोप है कि निजी लैब से जांच करवाने का बोला गया। इस लैब से एक शख्स आया और उसने रोगी का ब्लड निकाल लिया। इसके साथ ही सोलह सौ (1600) रुपए की मांग की। रोगी ने इस पूरे मामले को एक वीडियो में कैद कर लिया। बाद में शिकायत दर्ज करवाई। हंगामा हुआ तो चिकित्सक भी मौके पर पहुंच गए। मामला पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. परमेंद्र सिरोही तक पहुंचा तो जांच के आदेश हुए। जिसमें एक चिकित्सक और एक नर्सिंग कर्मचारी को शामिल किया गया है। दरअसल, अस्पताल के चिकित्सक रोगियों व उनके परिजनों को बाहर से जांच करवाने की बात कहते रहे हैं। ऐसे में निजी लैब से लोगों को बुलाया जाता है। वो खून लेते हैं और जांच रिपोर्ट भी वार्ड में पहुंचा देते हैं। इसका एक बड़ा कारण अस्पताल की जांच रिपोर्ट पर स्वयं चिकित्सकों की ओर से अविश्वास जताना भी है।

 

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply