


बीकानेर। राज्य सरकार की ओर से सभी जिलों में पेयजल व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए है। वर्तमान में प्रदेश के 27 शहरों में 1962 टैंकर ट्रिप्स प्रतिदिन से पेयजल परिवहन किया जा रहा है। इसी प्रकार पेयजल की कमी वाले 757 ग्राम/ ढाणियों में 640 टैंकर ट्रिप प्रतिदिन से पेयजल परिवहन किया जा रहा है। जलदाय मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने बताया कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में तहसील.वार एवं शहरी क्षेत्रों में शहर.वार पेयजल कार्य की निविदा प्राप्त कर कार्य आदेश दे दिये गये हैं तथा जिला कलक्टर की कमेटी द्वारा पेयजल परिवहन दर भी स्वीकृत की जा चुकी है। सभी जिलों में हर वर्ष की भांति आवश्यकतानुसार पेयजल परिवहन बढ़ा दिया जाएगा।