


बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के सेरुणा थाना क्षेत्र में मानकरासर गांव में पेयजल की किल्लत को लेकर ग्रामीणों ने टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पिछले बीस दिनों से गांव में पानी की किल्लत है कई बार अधिकारियों को इसकी और अवगत कराया गया परंतु अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पर आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने आज पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पेयजल किल्लत समस्या के निवारण का आश्वासन दिया जिस पर ग्रामीण टंकी से नीचे उतरे। इसी दौरान ग्रामीणों ने जलदाय विभाग की टंकी के रखरखाव के लिए स्थाई कर्मचारी लगाने की भी मांग रखी। जिस पर अधिकारी ने जल्द ही कर्मचारी लगाने का आश्वासन भी दिया।