


बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में एक महिला अपने पति के साथ कोरोना की जांच के लिए जाते समय कुछ लोगों द्वारा रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि वह अपने पति के साथ कोरोना संक्रमण की जांच के लिए पीबीएम अस्पताल जा रही थी। तब डूडी पेट्रोल पम्प के पास पहुंचने पर रविन्द्र पंचारिया व जयदयाल पंचारिया ने उनका रास्ता रोका और अचानक मारपीट करने लगे। जिससे मेरे व पति के काफी चोटे आई है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।