






बीकानेर। जैन यूथ क्लब की ओर से कोरोनाकाल में निरंतर सामाजिक कार्य किये जा रहे हैं। संस्था के गुलाब बोथरा ने बताया कि पूर्व में क्लब ने स्थानीय पीबीएम अस्पताल में चिकत्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ के लिए मास्क वितरित किए। जरुरतमंद परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया गया। जिससे लगभग 303 परिवार लाभान्वित हुए। इसी गुरुवार को सिटी कोतवाली, कोटगेट और गंगाशहर पुलिस स्टेशन पहुंचे और संस्था की और से सम्पूर्ण पुलिस विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया।। मनोज खजांची ने कहा कि आज जब हम सभी घरों में सुरक्षित हैं तो उसके पीछे बहुत बड़ा कारण पुलिस विभाग की सक्रियता और कर्मठता हैं। इसके तहत Óकोतवाली थाने में आरपीएस सुभाष शर्मा, थानाधिकारी नवनीत, कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया एवं गंगाशहर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज आदि का आभार जताया। संस्था के अध्यक्ष सत्येंद्र बैद, सचिव विनीत बांठिया, उपाध्यक्ष हेमन्त सींगी, सुनील भंसाली, अंकित भूरा, प्रतीक नाहटा, पंकज सिंघवी, ऋषभ मालू आदि मौजूद रहे।