






बीकानेर। शहर के वार्ड नं. 60 में राजस्थान भवन एव अन्य सनिर्माण असंगठित मजदूर यूनियन राजस्थान प्रदेश व शहरी जन कल्याण सेवा संस्थान की ओर से आज जन आधार कार्ड शिविर आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्रवासियों के जन आधार कार्ड बनाये गए। इस दौरान संस्थान के चेयरमैन डॉ. मेघराज आचार्य व पार्षद अरविन्द किशोर आचार्य ने बताया कि आज शिविर के दौरान आमजन को केन्द्र सरकार की योजनाओं से अवगत कराते हुए जन आधार कार्ड बनाये गये। उन्होंने बताया कि इस कार्ड के माध्यम से आमजन को केन्द्र सरकार की प्रत्येक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। इस दौरान सचिव खुशालचंद व्यास, शबनम बानो, नाजरा बानो, मुमताज शेख, नवीन आचार्य, मन्नू भाई, उमेश पुरी, राम साघ, विष्णु भादाणी, आदि ने सहयोग किया।