






बीकानेर। मुरलीधर व्यॉस कॉलोनी स्थित एक आश्रम के बाहर मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुरलीधर निवासी रितेश व्यास ने रिपोर्ट में बताया कि वह बुधवार को मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित पून्यानन्द जी महाराज के आश्रम में बाहर मोटरसाईकिल खड़ी कर दर्शन करने के लिए गया था। थोड़ी देर बाद बाहर आकर देखा तो वहां उसे अपनी मोटरसाईकिल नहीं मिली। इस आसपास के क्षेत्र में तलाश भी किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली। इस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।