






बीकानेर। जय नारायण व्यॉस कॉलोनी थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के बावजूद कुछ लोग सार्वजनिक स्थल पर ताश के पत्तों पर दावं लगाते हुए जुआं खेल रहे थे। जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा जेएनवी पुलिस को मिली। सूचना मिलने ओमप्रकाश सियाग के नेतृत्व में पुलिस मय जाप्ता शिवबाड़ी स्थित एक मकान के पास पहुंची तो देखा कि कुछ लोग जुआ खेल रहे है। इस दौरान पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए योगेन्द्र रेगर, भागीरथ रेगर, दिनेश रेगर, विरेन्द्र रेगर, बाबुलाल रेगर, सुनील रेगर को मौके से गिरफ्तार कर ताश के पत्ते व कुछ रुपये बरामद किए। इस पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।