






बीकानेर। संभाग के चूरू जिले के सीआई विष्णुदत्त विश्रोई के आत्महत्या प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग को लेकर नोखा के जेगला गांव में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंकते हुए गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष जताया। ग्रामवासियों ने गहलोत सरकार व कृष्णा पूनिया मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सीआई विष्णुदत्त को न्याय दिलवाने की मांग की। समाजसेवी मस्तानाराम के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन के दौरान पूर्व सरपंच मनोहर लाल भादु, हेतराम गोदारा, राकेश जाणी, धर्मपाल, सुनिल, रामरतन, श्रवण, मनोहर, जगदीश, सुन्दरलाल, अशोक, गंगाविशन हिरालाल ओमप्रकाश, हेतराम आदि मौजूद रहे। प्रदर्शन का समर्थन करते हुए एडवोकेट बजरंग छींपा ने कहा कि इस प्रकरण की अगर सीबीआई जांच नही की गई तो आगामी दिनों में व्यापक स्तर पर विरोध जताया जायेगा। ज्ञात रहे कि सीआई विष्णुदत्त विश्रोई के आत्महत्या प्रकरण ने तूल पकड़ लिया है। इसको लेकर गांवों से शहरों तक लोगों में भयंकर रोष व्याप्त है।