अलसुबह ही अचानक छत्तों पर क्यों पहुंच गए लोग… देखे वीडियो

Why did people suddenly reach the hives ... Watch video
Spread the love

बीकानेर। गांवों में कहर बरपा चुके टिड्डी दल ने अब बीकानेवासियों के नाक में दम कर दिया है। कल शाम आया टिड्डी दल बीकानेर के कुछ हिस्सों मेंं मंडराया ही था कि थोड़ी देर में आंधी और बारिश ने टिड्डी दल के झुण्ड को तितर-बितर कर गया। आज सुबह सवेरे रामपुरा बस्ती, मुक्ताप्रसाद, रेलवे कॉलोनी आदि क्षेत्रों में फिर से पहुंचे टिड्डी दल लोगों की चिंता को बढ़ा दिया। क्षेत्रवासी सपरिवार जुटकर थालियां व पटाखे जलाकर टिड्डी दल को भगाने में जुट गए। क्षेत्र में बंद पड़े मकानों व पेड़-पौधों की टहनियों पर चिपककर टिड्डियों ने घर कर लिया गया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply