क्युं पहुंचे नि:शक्त कलक्टरी कार्यालय… पढ़े पूरी खबर

Why reach the disabled collector's office
Spread the love

बीकानेर। घर जाने की गुहार लेकर बिहार के दो लोग जब कलक्टरी पहुंचे तो उन्हें देख हर किसी का दिल भर गया। चिलचिलाती धूप में जब पैर तक जलने लगते है उन्हीं परिस्थितियों में दो निशक्तजन हाथों के बल सीढिय़ां चढ़ते हुए जिला कलक्टर के पास पहुंचे। इस दौरान एक निशक्त ने बताया कि वह दो लोग बीकानेर में भीख मांग गुजारा कर रहे है। लॉकडाउन के दौरान उनके घर बिहार जाने के लिए कई लोगों से बातचीत की लेकिन हल नहीं निकला। इस पर जिला कलक्टर के पास पहुंचे और अपने घर बिहार भेजने की गुहार लगाई। इस दौरान जिला कलक्टर ने उन्हें राहत सामग्री उपलब्ध कराते हुए लॉकडाउन के बाद बिहार जाने की बात कही।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply