गत 3 सप्ताह में प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में बने 1 हजार 700 से अधिक लर्निंग लाइसेंस

Spread the love

बीकानेर। जिले के प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में गत तीन सप्ताह में 1 हजार 787 लर्निंग लाइसेंस बनाए गए हैं। इस समयावधि में 1 हजार 572 पुरुषों तथा 215 महिलाओं के लर्निंग लाइसेंस जारी किए गए हैं। जिला परिवहन अधिकारी भारती नैथानी ने बताया कि आमजन परिवहन विभाग के सिटीजन पोर्टल के माध्यम से कार्यालय में उपस्थित हुए बिना ही लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदक द्वारा parivahan.gov.in वेब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सर्विस विकल्प में जाकर निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण कर लर्निंग लाइसेंस प्राप्त कर सकता हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया में आवेदक को लर्निंग लाइसेंस के लिए आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर निर्धारित शुल्क जमा करवाने के बाद लर्निंग लाइसेंस के परीक्षण प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। ऑनलाइन परीक्षण में 20 प्रश्नों में से न्यूनतम 12 प्रश्नों के सही उत्तर देने पर लर्निंग लाइसेंस ऑटो अप्रूव हो जाएगा।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि आरटीओ बीकानेर द्वारा गत 3 सप्ताह में कुल 3 हजार 442 लाइसेंस जारी किए गए हैं। इनमें लाइट मोटर व्हीकल के 1 हजार 665 तथा एमसीडब्ल्यूजी श्रेणी में 1 हजार 678 लाइसेंस शामिल है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.