


बीकानेर। श्री कृष्णा माहेश्वरी मंडल के तत्वाधान में आयोजित होने वाले होली महोत्सव 2024 का आगाज आज दिनांक 21 मार्च 2024 वार गुरुवार से स्थानीय डागा चौक स्थित महेश भवन में आयोजित होगा। मंडल के उप मंत्री पवन राठी ने बताया कि मंडल द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह तीन दिवसीयकार्यक्रम आगामी 21; 23 तथा 24 मार्च 2024 को आयोजित होंगे तथा सभी कार्यक्रम महेश भवन में ही आयोजित होंगे! होली महोत्सव कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए मंडल के अध्यक्ष सत्यनारायण राठी ने बताया कि प्रथम दिवसीय कार्यक्रम श्री कृष्णा माहेश्वरी मंडल तथा स्थानीय माहेश्वरी महिला समिति बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा जिसके अंतर्गत फूलों की होली के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी जाएगी! यह कार्यक्रम रात्रि 8:00 बजे से 10:00 तक रहेगा।
मंडल के मंत्री सुशील करनानी ने बताया कि तीन दिवसीय होली महोत्सव 2024 कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं को अंतिम रूप देते हुए माहेश्वरी व्यक्तियोंकी आधिकारिक उपस्थिति हेतु जहां एक और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है वहीं अनेक गणमान्य व्यक्तियों को व्यक्तिगत रूप से भी आमंत्रित किया गया है।