


बीकानेर। बीकानेर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। बीकानेर के मार्गों को चौड़ा करने तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के उद्देश्य से संभागीय आयुक्त नीरज के पवन की नजरें अतिक्रमण पर बनीं हुई है। जहां एक ओर अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं दूसरी ओर लगातार की कार्रवाई के बाद फॉलोअप भी किया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक संभागीय आयुक्त ने चौपड़ा कटला से गोगागेट सर्किल की ओर मार्ग का निरीक्षण किया। मार्ग पर हो रखे अतिक्रमण चिह्नित कर हटाने के निर्देश दिए। निगम दल की ओर से यहां सौ से अधिक अतिक्रमण पर लाल क्रॉस लगाए गए।