चीनी सेना की करतूत से युवा पीढ़ी आक्रोशित, जताया विरोध

Young generation angry at Chinese military's actions, expressing opposition
Spread the love

बीकानेर। चीनी सामानों व चीनी एप का सोशल मीडिया के माध्यम से विरोध कर इसे जन आंदोलन का रूप देवे। टिकटॉक जैसे चीनी एप का व चीनी सामनों का आप व हम सब मिलकर बहिष्कार करें, चाहे वो व्यापारी वर्ग हो, छात्र वर्ग हो। यह कहना था बजरंग दल के विभाग संयोजक दुर्गासिंह शेखावत का। मौका था पब्लिक पार्क स्थित स्मारक कीर्तिस्तम्भ कल लद्दाख के गलवान घाटी में हुए हमले के विरोध प्रदर्शन का। इस दौरान चीन का झंडा जलाकर वीरगति को प्राप्त जवानों को दो मिनट का मौन रख पुष्पांजलि अर्पित की। शेखावत ने कहा कि इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को चीनी एप व चीनी सामानों के बहिष्कार करने का संकल्प दिलवाया गया और आह्वान किया। शेखावत ने माताओं-बहने से अपील की कि हमारी रक्षा के लिए केवल फौजी ही लड़ेंगे। इसलिए हमारे तुच्छ स्वार्थों की खातिर चीनी एप व सामानों का इस्तेमाल करके हम चीन को आर्थिक रूप से मजबूत बना कर उसे सैनिक रूप से भी मज़बूत बना रहे है जिससे की वो हमारे सैनिकों का खून बहा सके। अगर हम चीनी सामानों का चीनी सामानों का इस्तेमाल बन्द नहीं किया तो फिर हम सब दोषी है हमारे सैनिकों के बलिदान के। इसके पश्चात सभी बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौपा। जिसमे मांग की गई जिस प्रकार पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना को खुली छूट प्रदान की गई है उसी प्रकार चीन के खिलाफ भी आक्रमण रवैया अपनाकर भारतीय सैना को खुली छूट प्रदान की जाये। ज्ञापन देने वालों में विहिप के चेतन पंवार, विजय सिंह जोधा, छैलू सिंह मोड़ा, बजरंग दल के योगेश जांगिड़, विक्की रावत, प्रदीप सिंह, भगवान सिंह, राजा पारीक, विजय सिंह सिकराली, सूरज पुरोहित, भवानी आसेरी, नवदीप गहलोत, महादेव शर्मा, प्रहलाद पंचारिया, राजू पारीक, जय लाटा, प्रेम गहलोत, गजु सुथार, रघुवीर सिंह, महेश राजपुरोहित, विष्णु, प्रिंश मेहरा, हरिसिंह, भवानी सिंह व अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply