






बीकानेर। प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है, लगातार पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है जो कि चिंता का विषय बनी हुई है। आज नागौर में कोरोना विस्फोट हुआ है, जहां एक साथ 13 पॉजीटिव मरीज सामने आए है। जिसमें जायल 2, परबतसर 2, बीजावास 2, मकराना 3, डेगाना-डीडवाना-रियां बड़ी व नागौर में 1-1 केस आया सामने आया है। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप ने दी।