






बीकानेर। नाल थाना क्षेत्र में कोडमदेसर फांटे के पास वेल्डिंग करते समय दो ट्रकों में आग लग गई। जानकारी के अनुसार वेल्डिंग की दुकान पर दो ट्रक खड़े थे। दोनों ट्रकों की ट्रॉली में वेल्डिंग का काम चल रहा था। इसी दरम्यिान दोनों ट्रकों की ट्रॉली में आग लग गई। गनीमत रही है कि यह आग ट्रकों के केबिन तक नहीं पहुंची वरना बड़ा नुकसान हो सकता था। सूचना पर पुलिस व फायरबिग्रेड के कर्मचारी मौके पहुंचे और आग पर काबू पाया।