


बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में एक युवक को जबरन गाड़ी में डालकर अपहरण कर ले जाने व मारपीट कर बेहोशी की हालत में छोड़कर चले जाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर पीडि़त के भाई ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। यह घटना रानीबाजार स्थित मरूधर होटल के पास की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी श्रवणराम पुत्र रामनाथ जाट का आरोप है कि उसके भाई पे्रमप्रकाश जाट को रामनिवास, हेतराम, राजकुमार, सुमेर, धनराज अपहरण कर ले गए और मारपीट कर बेहोशी की हालत में पीबीएम अस्पताल में छोड़कर चले गए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच शंकरलाल को सौंपी है।