न्यास अभियंयंता के खिलाफ पद के दुरूपयोग की शिकायत

Spread the love
 बीकानेर। शहर के नजदीक चकगर्बी मेंं जमीन पर कब्जे के विवाद को लेकर एक कॉलोनाईजर ने नगर विकास न्यास अभियंता भंवरू खां के खिलाफ पद के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन भेजा है। जस्सूसर गेट के बाहर रहने वाले रमेश चांडक पुत्र मनमोहन चांडक ने जिला कलक्टर को दिये ज्ञापन में अवगत कराया है कि न्यास अभियंता भंवरू खां पिछले कई सालों से एक भी पद में जमें हुए है,जो नियम विरूद्ध है। इसके अलावा राजकीय सेवा में रहने के बावजूद न्यास अभियंता भंवरू खां राजकीय जमीनों से जुड़े मामलों में अनावश्यक दखलदांजी रखते है,चकगर्बीे में विवादस्पद जमीन का मामला एसीएम कोर्ट,आएए कोर्ट और राजस्व मंडल अजमेर में विचाराधीन होने के बावजूद भंवरू खां और उनके परिवार के लोग जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया है कि भंवर खां ने पद का दुरूपयोग कर अपने परिवार से जुड़े लोगों के नाम करोड़ो रूपये के प्लॉट और खेत नजदीकी गांव चकगर्बी,शिवबाड़ी और रिडमलसर गांव में ले रखे है। ज्ञापन में मांग की गई है कि पद का दुरूपयोग कर रहे न्यास अभियंता के रवैये से शासन प्रशासन की छवि खराब हो रही है,इसलिये इनका तबादला बीकानेर से बाहर कर दिया जाये और इनके परिवार के लोगों से जुड़ी जमीनों की जांच करवाई जाये।
Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply