


बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण अब बेकाबू होता जा रहा है। पिछले चार दिनों से शहर के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना कहर बरपा रहा है। जिसमें जिला कलक्टर नमित मेहता के अलावा श्रीडूंगरगढ़,नोखा में लगातार मामले बढ़ते ही जा रहे है। शुक्रवार को भी दूसरी सूची में 16 नये संक्रमित मामले सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड 26 कालूबास से दो,वार्ड 27 कालूबास से दो,वार्ड 28 कालूबास,वार्ड 22 कालूबास,वार्ड 29 कालूबास व वार्ड 30 कालूबास,आडसर बास,वार्ड 26 आडसर बास,वार्ड 20 आडसर बास,14 टेऊ,वार्ड 18 बिग्गा बास से दो,वार्ड दस चरकरा,नोखा के कर्मचारी कॉलोनी,गोपेश्वर बस्ती के मरीज शामिल है। आपको बता दे कि इससे पहले वाली लिस्ट में कोलायत से पांच,वार्ड 2 जे डी मगरा,देशनोक के वार्ड एक,वार्ड 13,वार्ड 15 से दो,वार्ड 16,जैतसर के वार्ड 7,केसरदेसर जाटान,खाजूवाला,187 एमएच के मरीज भी शामिल है।