


नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। कोरोना की चपेट में एयर इंडिया के 7 कर्मचारी भी आ गए है। इनमें 5 पायलट, 1 इंजीनियर, 1 टेक्नीशियन शामिल बताये जा रहे है। यह सभी हाल ही में कार्गो विमान लेकर चीन गए थे और दुनिया के अलग-अलग देशों में सहायता पहुचाने में लगे थे। भारत सरकार द्वारा चिकित्सा आपूर्ति के लिए चीन भेजे गए एयर इंडिया विमान के 5 पायलट कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। विमान उडऩे से पहले ही किए किए गए टेस्ट में इसका बात का खुलासा हुआ है। इन सभी में कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं था। अभी फिलहाल सभी मुंबई में हैं।