अगले 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, घर से बाहर जाने से पहले चेक करें पूरी लिस्ट

Banks will be closed for the next 13 days, check the complete list before leaving the house
Spread the love

नई दिल्ली। देशभर में नवरात्रि के साथ त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान कई दिन बैंकों में सामान्य कामकाज नहीं होगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, देशभर में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, ये 13 छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में दी जाएंगी। अगर आपको भी अपने बैंक की ब्रांच जाकर कोई काम करवाना है तो घर से निकलने के पहले छुट्टियों की पूरी लिस्ट देख लें। इससे आप बेवजह की परेशानी से बच जाएंगे। अक्टूबर 2021 में बैंकों को मिलने वाली कुल छुट्टियों की लिस्ट दी जा रही है ताकि आप इसके हिसाब से अपना काम शेड्यूल कर सकें और आपको कोई दिक्कत ना हो। बता दें कि दूसरा शनिवार होने की वजह से 9 अक्टूबर को देशभर के बैंकों में कामकाज नहीं होगा। वहीं, रविवार की छुट्टी के कारण 10 अक्टूबर को देशभर के बैंक बंद रहेंगे। आप अपने राज्य के हिसाब से जान लीजिए कि किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे।
अक्टूबर 2021 में बैंकों की इस दिन रहेगी छुट्टी
– दुर्गा पूजा की महासप्तमी के कारण 12 अक्टूबर को अगरतला और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।
– दुर्गा पूजा की महाअष्टमी के कारण 13 अक्टूबर को अगरतला, कोलकाता के साथ ही भुवनेश्वर, गंगटोक, गुवाहाटी, पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे।
– दुर्गा पूजा की महानवमी के कारण 14 अक्टूबर को अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता, गैंगटोक, गुवाहाटी, कानपुर, लखनऊ, शिलॉन्ग, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, पटना और रांची में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
– दशहरा पर 15 अक्टूबर को देशभर के बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, इस दिन इम्फाल और शिमला के बैंकों में कामकाज होगा।
– दुर्गा पूजा की वजह से 16 अक्टूबर को गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
– इसके बाद 17 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी के कारण देशभर के बैंकों का अवकाश रहेगा।
– काटी बिहू के कारण 18 अक्टूबर को गुवाहाटी के बैंक बंद रहेंगे।
– ईद-ए-मिलाद की वजह से 19 अक्टूबर को बैंक बंद रहेंगे। इस दिन अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इम्फाल, जम्मू, कानपुर, कोच्ची, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम के बैंक बंद रहेंगे।
– महर्षि वाल्मिकी जयंती पर 20 अक्टूबर को अगरतला, बेंगलुरु, चंडीगढ़, कोलकाता और शिमला के बैंक बंद रहेंगे।
– ईद-ए-मिलाद के बाद का पहला जुम्मा होने के कारण 22 अक्टूबर को जम्मू और श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
– फिर 23 अक्टूबर को चौथा शनिवार और 24 अक्टूबर को रविवार होने से देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
– जम्मू-श्रीनगर में 26 अक्टूबर को भी बैंक बंद रहेंगे।
– रविवार की छुट्टी के कारण 31 अक्टूबर को देशभर के बैंक बंद रहेंगे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राष्ट्रीय
Comments are closed.