






नई दिल्ली। लॉकडाउन के दौरान लम्बे अंतराल के बाद फिर शुरू की गई विमान यात्रा के बाद एक हलचल सी मच गई है। देश में अलग-अलग स्थानों से आने वाले विमानों में कोरोना पॉजिटिव आने लगे है। ऐसा कल देश में अलग-अलग स्थानों पर आए विमानों में हुआ। एयर इंडिया की दिल्ली-लुधियाना उड़ान में एक कोरोना मरीज की यात्रा करने के बाद सभी यात्रियों और कू्र मेंबर्स (सदस्य) को क्वारंटीन कर दिया गया है। उधर, इंडिगो ने मंगलवार को चेन्नई-कोयंबटूर उड़ान के कू्र मेंबर्स को ड्यूटी से हटा दिया। इस उड़ान में यात्रा करने वाले एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद विमान कंपनी ने यह फैसला किया। चेन्नई से 25 मई को यात्रा करके कोयंबटूर पहुंचे एक व्यक्ति की मंगलवार को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। दो महीने बाद फिर से शुरू हुई घरेलू उड़ानों के परिचालन के बाद संभवत: यह संक्रमण का पहला मामला है। अधिकारियों ने जानकारी दी कि 24 वर्षीय व्यक्ति को इलाज के लिए शहर के ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि अन्य यात्री संक्रमित नहीं पाए गए हैं, लेकिन एहतियातन सभी को 14 दिनों तक घर पर क्वारंटीन किया जाएगा।