4 साल के बच्चें को कुत्तों ने बुरी तरह नोचा, मासूम की मौके पर ही मौत

Dogs scratched a 4-year-old child badly, the innocent died on the spot
Spread the love

हैदराबाद। हैदराबाद के बाग अंबेरपेट इलाके में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। जहां आवारा कुत्तों ने सडक़ पर जा रहे 4 साल के मासूम बच्चे को नोंच खाया। 6 कुत्तों का झुंड मासूम को तब तक नोचता रहा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। बाद में कुत्ते उसे घसीटकर पास खड़ी कार के नीचे ले गए। रविवार को हुई ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिस मासूम को कुत्तों ने अपना शिकार बनाया, उसका नाम प्रदीप था। वह एरुकुला बस्ती में रहने वाले गंगाधर का बेटा था।
सिक्योरिटी गार्ड है गंगाधर, बेटे को साथ ले गया था
गंगाधर 4 साल पहले अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ काम के लिए हैदराबाद आया था। वह अंबेरपेट में कार सर्विस सेंटर में सिक्योरिटी गार्ड बन गया। रविवार को गंगाधर प्रदीप को भी साथ ले आया था। बेटे को अपने केबिन में छोडक़र गंगाधर काम के लिए बाहर चला गया। थोड़ी देर बाद प्रदीप केबिन से बाहर आ गया और पार्किंग में पहुंच गया। जब वह कैम्पस में अकेला घूम रहा था, तब 3 कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राष्ट्रीय
Comments are closed.