


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल देश को सम्बोधित करते हुए समाज के कई हिस्सों से विस्तार से चर्चा के बाद आत्मनिर्भर भारत पैकेज का विजन रखा था और हमारा लक्ष्य आत्मनिर्भर भारत है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज से जुड़ी जानकारी दी।
जानें- वित्त मंत्री की बड़ी बातें…
छोटे उद्योगों को मिलेगा 3 लाख करोड़ रुपये का बिना गारंटी का लोन, एक साल तक मूल धन नहीं चुकाना होगा- वित्त मंत्री
1. छोटे उद्योगों (एमएसएमई) के लिए 6 बड़े कदम उठाए गए हैं। इनमें एमएसएमई को 3 लाख करोड़ रुपये का बिना गारंटी के लोन दिया जाएगा।
2. लोन 4 साल के लिए और 100 फीसदी गारंटी फ्री है। उन उद्योगों को मिलेगा, जिनका बकाया लोन 25 करोड़ से कम हो और टर्नओवर 100 करोड़ से ज्यादा ना हो। 10 महीने तक लोन चुकाने में छूट मिलती रहेगी।
3. वित्त मंत्री के मुताबिक एमएसएमई जो सक्षम हैं, लेकिन कोरोना की वजह से परेशान हैं, उन्हें कारोबार विस्तार के लिए 10,000 करोड़ के फंड्स ऑफ फंड के माध्यम से मदद दी जाएगी।
4. संकट में फंसे एमएसएमई के लिए 20 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. 2 लाख एमएसएमई को फायदा होगा।
5. एमएसएमई की परिभाषा में बदलाव किया गया है। निवेश सीमा को बढ़ाया जा रहा है। अब 1 करोड़ रुपये के निवेश वाली इकाई को भी सूक्ष्म माना जाएगा। इसी तरह 10 करोड़ के निवेश और 50 करोड़ के टर्न ओवर वाले उत्पादन आधारित उद्योग को लघु उद्योग माना जाएगा।
6. इससे एमएसएमई को उत्साह के साथ कारोबार करने में मदद मिलेगी। साथ ही इससे उन्हें मेक इन इंडिया को बढ़ाने में मदद मिलेगी। एमएसएमई को ई-मार्केट लिंक उपलब्ध कराए जाएंगे। अगले 45 दिन में एमएसएमई के सरकारी उपक्रमों और सरकार के सभी बकाया बिल क्लीयर किए जाएंगे।
7. वित्त मंत्री ने बताया कि 15 हजार रुपये से कम वेतन वालों का ईपीएफ अगस्त तक केंद्र देगा। नियोक्ता और कर्मचारी दोनों का योगदान सरकार कर रही है। इसमें करीब 2500 करोड़ रुपये का खर्च होगा।
8. निर्मला सीतारमण ने कहा कि नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी, माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के लिए 30,000 करोड़ रुपये की स्पेशल लिक्विडिटि स्कीम का ऐलान किया गया है।
9. एनबीएफसी को 45,000 करोड़ की पहले से चल रही योजना का विस्तार होगा। आंशिक ऋण गारंटी योजना का विस्तार होगा। इसमें डबल ए या इससे भी कम रेटिंग वाले एनबीएफसी को भी कर्ज मिलेगा।
10. डिस्कॉम को कैश फ्लो की दिक्कत हो रही है इसलिए उनके लिए 90 हजार करोड़ की सहायता तय की गई है।
11. निर्माण के काम के लिए छह महीने तक के लिए एक्सटेंशन दिया जा रहा है। निर्धारित समय में किए जाने वाले काम को तय तारीख से छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है।
12. मार्च 2021 तक टीडीएस-टीसीएस की दरों में 25 फीसदी की कटौती। आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख बढ़ाकर 30 नवंबर 2020 किया जाएगा। विवाद से विश्वास स्कीम 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ाई गई।
13. कर्मचारियों का 12 फीसदी की जगह 10 फीसदी ईपीएफ कटेगा। हालांकि पीएसयू में 12 फीसदी ही ईपीएफ कटेगा।
14. टीडीएस की दरों में 25 प्रतिशत की कमी की जाएगी। यह सभी पेमेंट पर लागू होगा चाहे वह कमीशन हो, ब्रोकरेज हो या कोई अन्य पेमेंट।
15. जिनके भी रिफंड लंबित हैं, उन्हें जल्द से जल्द भुगतान किया जाएगा। छोटे उद्योग हों, पार्टनरशिप वाले उद्योग हों, एलएलपी हों, या कोई अन्य उद्योग, सभी को जल्द से जल्द भुगतान होगा।