






चंडीगढ़। कोरोनाकाल में देशभर में लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार अब देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कगार पर है। इसके लिए देशभर में कई प्रदेशों में शराब की बिक्री को शुरू कर दिया गया है। मगर शराब की बिक्री के दौरान जगह-जगह सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करते लोगों को देखा गया है। इस बीच भीड़ को खत्म करने के लिए शराब की बिक्री को लेकर पंजाब सरकार ने अहम फैसला लिया है। पंजाब में अब लोग घर बैठे ही शराब मंगवा सकेंगे। जी हां, आज से पंजाब में शराब की होम डिलीवरी शुरू हो गई है। पंजाब सरकार आज (गुरुवार) शराब की होम डिलीवरी शुरू कर दी है। हालांकि, इस दौरान राज्य में शराब की दुकानें भी खुली रहेंगी। यह दुकाने सिर्फ सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक, चार घंटे के लिए खुलेंगी। बताया जा रहा है कि एक आदमी को अधिक से अधिक दो लीटर ही शराब मिलेंगी। यानी कोई भी व्यक्ति इससे ज्यादा की शराब नहीं मंगा सकता। पंजाब सरकार ने लॉकडाउन का पालन करने और सोशल डिस्टेंसिंग के उपायों का पालन करने के उद्देश्य से यह फैसला लिया है। इधर, छत्तीसगढ़ सरकार ने भी शराब की होम डिलीवरी कराने के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है। शराब की दुकानों पर लग रही भारी भीड़ को देखते हुए राज्य सरकार ने यह कदम उठाया। इसके जरिए लोग घर बैठे शराब मंगवा सकेंगे।