


जयपुर। प्रवासियों के आगमन के बाद अब कोरोना का प्रसार ग्रामीण क्षेत्रों में भी होने लगा है। जिससे शहर के बाद गांवों में भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। गुरूवार को सुबह आई रिपोर्ट में 66 नये केस सामने आएं है। जिसमें से जयपुर 13,उदयपुर 20,कोटा,अलवर व करौली में एक एक,नागौर 16,अजमेर व जालौर में दो दो,सीकर में तीन तथा जोधपुर में सात नये पॉजिटिव आएं है। प्रदेश में अब तक 122 लोगों की मौत होने के साथ ही 4394 संक्रमित मिले हैं। उपचार के बाद 2600 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हुए हैं। चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश के बाहर से आने वालों को 14 दिन होम क्वारेंटाइन में रहना होगा। उन्होंने कहा कि करीब 19 लाख लोग प्रदेश में आएंगे और जाएंगे, इन लोगों ने सरकार में पंजिकरण कराया है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी क्वारेंटाइन में मदद कराने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में 12 हजार लोगों की प्रतिदिन जांच हो रही है जो इस माह के अंत में 25 हजार हो जाएगी। अब तक 1 लाख 85 हजार लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। प्रदेश में पॉजिटिव से नेगेटिव की रेट 60 फीसदी है। वहीं दिल्ली व यूपी से आने वाले लोगों के कारण जयपुर,अलवर, झुंझुनूं जिलों में संक्रमण का प्रसार हुआ है। ऊपर से गांव-गांव में कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के प्रयास करने पड़ रहे हैं।