


जयपुर। राजस्थान में लगातार बढ़ रहे नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में शनिवार को थोड़ी राहत मिली। प्रदेशभर में आज सुबह 44 नए कोरोना मरीज मिले जबकि कोटा में एक संक्रमित मरीज की मौत हुई। इसके अलावा चूरू 10, जयपुर 9, कोटा 03, बीकानेर, दौसा, धौलपुर, जोधपुर, चितौडग़ढ़, बारां, भीलवाड़ा में 1-1 संक्रमित मरीज मिला। इन जिलों के अलावा एक संक्रमित अन्य राज्य से सामने आया। राज्य में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 10128 हो गया वहीं 219 मरीजों की अब-तक मौत हो चुकी है। आज मिले नए संक्रमितों में 11 प्रवासी लोग है। प्रदेश में प्रवासी मरीजों की संख्या 2924 हो गई है।