


जयपुर। राजस्थान में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पिछले 12 घंटे में प्रदेश में 76 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इसमें झालावाड़ में 12, नागौर में 4, राजसमंद 11, उदयपुर 13, जयपुर में 16, झुंझुनूं में 5, बीकानेर में 5, कोटा में 4, भरतपुर में 1, पाली में 3 और धौलपुर में 2 पॉजिटिव केस चिन्हित किए गए हैं। ऐसे में प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ 7376 पहुंच गया है। राजस्थान में कोरोना से अब तक 167 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 83 (जिसमें चार यूपी से) की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 17, कोटा में 16, पाली और नागौर में 6, भरतपुर में 5, अजमेर में 6, चित्तौडग़ढ़ और सीकर में 4-4, बीकानेर में 3, जालौर, करौली, अलवर और भीलवड़ा 2-2, उदयपुर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए एक व्यक्ति की भी मौत हुई है।