


्रजयपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार सुबह आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार ९२ नए कोरोना संक्रमित पाए गए जबकि 4 कोरोना से रोगियों की मौत हो गई। जिसमें सर्वाधिक सिरोही में 34 कोरोना संक्रमित रोगी मिले। इसके अलावा जयपुर 24, झुंझुनूं 10, अजमेर, अलवर में 7-7, झालावाड़ 3, टोंक, कोटा, सवाईमाधोपुर में 2-2 और एक अन्य राज्य का संक्रमित मरीज मिला। संक्रमित मरीजों के अलावा अजमेर, भरतपुर, चितौडग़ढ़, सिरोही में 1-1 पॉजिटिव मरीज की मौत हुई। राज्य में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 11930 हो गया। वहीं 269 कोरोना संक्रमित मरीजों की अब-तक मौत हो चुकी है।