






बीकानेर। जेएनवीसी थाना क्षेत्र में शास्त्रीनगर स्थित एक एलजी सर्विस सेंटर में घुसकर दो युवकों ने मारपीट कर चैन तोड़कर भागने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी कमलेश सोखल ने बताया कि नवल पुत्र सुरेन्द्रसिंह रावत व एक अन्य युवक सर्विस सेंटर में आए और मेरे व मेरे साथी के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान विरोध किए जाने पर मेरे साथी के गले से सोने की चैन तोड़कर भाग निकले। इस पर जेएनवीसी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।