






जयपुर। कोरोनाकाल के दौरान प्रदेश में अब शराब के दामों में बढ़ोत्तरी की गई है। राज्य सरकार ने शराब पर सरचार्ज के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। अब अंग्रेजी शराब के पव्वे पर 5 रुपए, अधे पर 5 रुपए, बोतल पर 10 रुपए, ब्रीजर पर 5 रुपए, मिनिएचर और अन्य पैकिंग पर 5 रुपए, बीयर बोतल पर 20 रुपए, छोटी बीयर पर 5 रुपए, 500 एमएल बीयर पर 20 रुपए, देसी शराब पर 1.50 रुपए और आरएमएल पर 1.50 रुपए सरचार्ज बढ़ा दिए है। राज्य सरकार ने 1 माह में दूसरी बार शराब के दाम बढ़ाए है।
शराब पर सरचार्ज के लिए राज्य सरकार की अधिसूचना
-अंग्रेजी शराब के पव्वे पर 5रुपए
-अधे पर 5रुपए, बोतल पर 10रुपए
-ब्रीजर पर 5 रुपए, मिनिएचर व अन्य पैललकिंग पर 5रुपए
-बीयर बोतल पर 20 रुपए
-बीयर बोतल पर 20 रुपए,
-छोटी बीयर पर 5 रुपए,
-500 एमएल बीयर पर 20 रुपए
-देसी शराब पर 1.50 रुपए
-आरएमएल पर 1.50 रुपए सरचार्ज
-सरकार ने 1 महीने में दूसरी बार बढ़ाए शराब के दाम
अब शराब पर सरचार्ज से आपदाओं से होगा संघर्ष
अब शराब पर सरचार्ज से आपदाओं से संघर्ष होगा। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी की है। सूखा, बाढ़, महामारी, जन स्वास्थ्य, आगजनी के नाम पर सरचार्ज लगाया है। शराब की विभिन्न पैकिंग पर 5रुपए से 20रुपए तक सरचार्ज लगाया है।