कोरोना बूस्टर डोज को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

Central government's big decision regarding corona booster dose
Spread the love

जयपुर। कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए फ्री किया है। राजस्थान में 15 जुलाई से सरकारी केंद्रों पर मुफ्त में बूस्टर डोज लगवाया जा सकेगा। अब तक 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए बूस्टर डोज मुफ्त था, लेकिन अब 18-59 उम्र वर्ग के लोगों के लिए भी ये मुफ्त होगा। इस फैसले से राजस्थान के करीब 5 करोड़ लोगो को फायदा होगा। प्रिकॉशन डोज को फ्री करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी केंद्र सरकार से मांग की थी। केंद्र सरकार ने 10 अप्रैल से बूस्टर डोज लगाने की शुरुआत की, जिसमे 60 वर्ष से अधिक और स्वस्थ्य वर्कर्स के लिए नि:शुल्क की गई थी। शेष लोगों के लिए बूस्टर डोज के 386 रुपये शुल्क लेना शुरू कर दिया। राजस्थान में 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 4, 34, 83, 715 लाख प्रिकॉशन डोज का टारगेट तय किया गया था, जिसमे अब तक 54,109 लोगों ने पैसे देकर वैक्सीन लगवाई है। अब केंद्र सरकार ने 75 दिन तक नि:शुल्क बूस्टर डोज लगाने की घोषणा की है, जिसमे सभी लाभार्थी बूस्टर डोज ले सकते हैं। अब केंद्र सरकार ने सभी के लिए फ्री किया है, जो 15 जुलाई से शुरू किया जाएगा। अभियान शुरू करने के लिए अभी प्रदेश भर में करीब 42 लाख डोज स्टॉक में हैं। वैक्सीनेशन को लेकर गुरुवार के केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोपहर 3 बजे वीसी के जरिए बैठक होगी। वीसी में जो निर्देश दिए जाएंगे, उसके अनुसार वैक्सीनेशन का काम किया जाएगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.