






जयपुर। प्रदेश के झालावाड़ में मंगलवार का दिन मंगलमयी नहीं रहा और एक ही दिन एक साथ ६४ कोरोना संक्रमित रोगी मिले। इसकी सूचना मिलते ही पूरे झालावाड़ में हड़कम्प सा मच गया। जिला प्रशासन के साथ-साथ शहरवासी भी सकते में आ गए। जानकारी में रहे कि आज सुबह सुबह आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 109 नए कोरोना संक्रमित मिले। वहीं जयपुर में 2 कोरोना मरीजों की मौत हुई। आज सुबह मिले मरीजों में सबसे अधिक झालावाड़ जिले में पहली बार एक साथ 64 संक्रमित मरीज मिले। इसके अलावा कोटा 16, नागौर 12, जयपुर व भरतपुर 6-6, झुंझुनूं 2, बीकानेर में ३, करोली, दौसा जिले में 1-1 संक्रमित मरीज मिला। राज्य में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 7645 हो गया जबकि 172 कोरोना मरीजों की अब-तक मौत हो चुकी है। प्रवासी लोगों की बात करें तो आज भी 18 नए प्रवासी संक्रमित मिले। प्रदेश में अब-तक 2029 प्रवासी पॉजिटिव आ चुके है। झालावाड़ में कोरोना विस्फोट झालावाड़ जिले में आज सुबह एक साथ 64 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने से हड़कंप मच गया। जिले में पहली बार एक साथ इतने संक्रमित मरीज मिले। झालावाड़ जिले में अब-तक 135 पॉजिटिव मरीज मिल चुके है । कोटा जिले में भी आज सुबह 16 नए संक्रमित मिले। जानकारी के अनुसार ये सभी मरीज छावनी से हैं । जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 412 हो गई वहीं 16 कोरोना मरीजों की अब-तक मौत हो चुकी है। जयपुर में 2 की मौत 6 नए संक्रमित राजधानी जयपुर में कोरोना मरीजों की मौत और संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आज सुबह भी 2 कोरोना मरीजों की मौत हुई वहीं 6 नए पॉजिटिव मरीज मिले। जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1866 हो गया जबकि 83 मरीजों की अब-तक मौत हो चुकी है । नागौर में 12 प्रवासी भरतपुर में 3 प्रवासी संक्रमित नागौर जिले में आज सुबह मिले 12 संक्रमित प्रवासी है। जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 416 हो गया है। इन मरीजों में 290 प्रवासी लोग है। नागौर के अलावा भरतपुर जिले में भी आज 6 नए संक्रमित मिले। इन मरीजों में 3 मरीज प्रवासी है। जिले में अब-तक 149 पॉजिटिव मिल चुके है।