अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं की शेष रही दो विषयों की परीक्षा आयोजित न कर परीक्षार्थियों का परिणाम आंतरिक मूल्याकंन के अनुसार जारी किए जाने की संभावना है। 10वीं की परीक्षा में 11 लाख अभ्यार्थी शामिल हुए थे। बोर्ड के सूत्रों के अनुसार बोर्ड एक उच्चस्तरीय समिति से अनुशंसा करवाकर सरकार को भेजेगा जहां अधिकृत तौर पर निर्णय लेकर घोषणा की जायेगी। राजस्थान बोर्ड की 10 वीं परीक्षा में सामाजिक विज्ञान और गणित विषयों की परीक्षाएं लॉकडाउन के कारण बाकी रह गई थी। वर्तमान हालात में शेष रहे प्रश्न पत्रों की परीक्षाएं होना संभव नहीं है अधिकांश बोर्ड के परीक्षाओं के केन्द्रों को क्वारेंटाइन सेंटर्स के रुप में संचालित किया जा रहा है। यदि परीक्षा होती है तो सोशल डिस्टेसिंग के लिहाज से वर्तमान से दुगुने सेंटर्स की जरुरत होगी साथ ही केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के निर्देश पर सीबीएसई ने 10वीं शेष रहे प्रश्न पत्रों की परीक्षाएं न कराने का निर्णय लिया गया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पीआरओ राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि 12वीं की परीक्षा के शेष प्रश्न पत्रों की परीक्षा लॉकडाउन के बाद 10-12 दिन में करवा ली जायेगी। इसके बाद 20-15 दिन में परिणाम घोषित करने की कार्रवाई की जायेगी।
You must be logged in to post a comment.