वन अधिकारी पर लाठी-डंडों से हमला, बाल-बाल बची जान

Hearty greetings on the birthday of Thanadikari Poonia
Spread the love

सिरोही। भारतीय वन सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी पर जानलेवा हमला का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, माउंट आबू के डीएफओ बालाजी करी देलवाड़ा के निकट अगणेश्वर मंदिर की ओर से नियमित रूप से अपने वन्य क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान उनको उस स्थान पर प्लास्टिक व अन्य डिस्पोजल सामान बिखरा हुआ मिला। इसके बाद, उन्हें आगे उसी रास्ते पर एक व्यक्ति मिला। उन्होंने उससे पूछा कि, यहां किसने प्लास्टिक व कचरा फैलाया है। आगे कुछ और दूरी पर तीन-चार व्यक्तियों से उनकी बात हुई। बस यहीं से इस घटनाक्रम की शुरुआत हुई। यहां पहले से मौजूद व्यक्तियों में से एक ने डीएफओ बालाजी से पूछा कि, ‘कौन हो तुम, जवाब मिला मैं यहां का डीएफओ हूं वहां बैठे कुछ लोगों की ओर से कहा गया कि, तुम्हारे जैसे कई बड़े-बड़े अफसर नेता मेरे पांवो में पड़ते हैं। मेरी ऊपर तक तगड़ी पहुंच है।Ó इसी से बात आगे बड़ी और तीन-चार व्यक्तियों के पास में पहले से रखे हुए लाठी-डंडों व हथौड़े को लेकर डीएफओ व उनके साथ वन रक्षकों पर ताबड़तोड हमला शुरू कर दिया। इस घटनाक्रम में भारतीय वन सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डीएफओ बालाजी करी को पैरों व अन्य जगह पर चोट लग गई। घटना की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज करा दी गई है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों को भी इस घटनाक्रम की समस्त जानकारी है। लेकिन पुलिस अधिकारियों ने इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply