


नागौर। जिले के रोल थाना क्षेत्र में एक युवक से विदेश में जॉब दिलाने के नाम पर 1,25,000 रुपए की ठगी किये जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि दो ठगों ने उसे फोन कर वॉट्सऐप से आधार और पासपोर्ट की कॉपी मंगवाई थी। ठग ने दो लाख रुपए में उसे साउथ अफ्रीका में बढिय़ा जॉब दिलाने की गारंटी दी थी। पीडि़त उनके झांसा में आ गया और दो बार में उसके कहे अनुसार ठगों के खाते में 1,25,000 रुपए जमा करवा दिए। अब जॉब तो दूर की बात दोनों ही ठगों के मोबाइल भी बंद आ रहे है। ऐसे में पीडि़त ने दोनों ठगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है। सोनेली निवासी लिछमन पुत्र रामचंद्र भांबू ने बताया कि रामचन्द्रसिंह नाम के व्यक्ति ने 10 नवंबर 2021 को उसे फोन कर कहा कि वो उसकी विदेश में नौकरी लगवा सकता है। इस पर लिछमन ने व्हाट्सएप्प पर उसे अपने आधार कार्ड और पासपोर्ट की कॉपी भेज दी। इसके बाद रामचंद्र सिंह ने लिछमन को कॉल कर कहा कि डॉक्यूमेंट सही है, दो लाख रुपए का इंतजाम कर लो। साउथ अफ्रीका में जॉब दिलवा दूंगा। इसके बाद रामचंद्र के कहे अनुसार 14 नवम्बर को उसके खाते में एक लाख रुपये जमा करवा दिए। इसके दस दिन बाद रामचंद्र का दोबारा फोन आया और बताया कि उसका साउथ अफ्रीका की जगह दुबई का वीजा आ गया है। फ्लाइट टिकट के लिए और पेमेंट भेजना पडेगा। ऐसे में उसने रामचंद्र के कहे अनुसार सलमान नाम के व्यक्ति के अकाउंट में 25 हजार रुपए जमा करवा दिए। इसके बाद से लगातार रामचंद्र और सलमान के फोन बंद आ रहे हैं।